दिल की दस्ता
इश्क़ को वाकायदा निभाया करो ,
दिल में जो कुछ है बताया करो ,
क्यों करती हो आँखों से छेड़खानी ,
मोहब्बत है तो जताया करो।
लफ्जो की बातो को लफ्जो तक न रहने दो,
तुम न कह सको तो हमें कुछ कहने दो ,
क्यों कर रही हो बेवजह मेरी धड़कनो को परेशान ,
मोहब्बत है बहुत हुआ इंतजार बस अब रहने दो।
0 टिप्पणियाँ