लव शायरी (love shayri )

लव शायरी (love shayri )

हिंदी में लव शायरी (love shayri )  प्यार भरी शायरी , love किसी भी प्यार करने वाले के लिए बहुत ही अलग अनुभव होता है और इसे वह love shayri लव शायरी पढ़कर मह्शूश करता है.
यहाँ आपको लव शायरी का बहूत ही अच्छा कलेक्शन मिलेगा नीचे दी गई लव शायरी को पढ़िए। 


लव शायरी (love shayri )
हिंदी लव शायरी (love shayri )

जानती हूँ फिर मुड़कर नहीं देखोगे कभी तुम,
 पर इस पागल दिलको कौन समझाए उसे तोह अभी भी लागता है, की तुम फिर आके मुझे गले लगा लेगा। 


उलझ के रह गयी मोहब्बत हमारी  जब बिना कुछ कहे तुम अपने रास्ते से चले गए ,
हमें क्या पता था की इश्क़ इतना मंहगा होता है, हम तोह निकल पड़े थे मोहब्बत के रास्ते। ❤ 


ये वक्त फासले है, उसे दिल में लगा कर न बैठ ,वक्त फिर लौट के आएगा दिल टूट गया तोह फिर से जुड़ पायेगा।❤ 

बातें तो रोज होती है तुमसे पर पहले की तरह नहीं, पहले तुम्हारे साथ हुआ करती थी अब खुद के साथ तुम्हारी बाटे होती रहती है। ❤ 

वारिश की हर बूँद तुझे मिलने की ख्वाहिश जगती है, वही ख्वाहिश दिल को न जाने कितना तड़पती है,
जिंदगी खूबसूरत है पर तुझे जीना नहीं आता हर चीज में नशा है पर तुझे पीना नहीं आता।❤   

घायल करके मुझे उसने पूछा करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे लहू लहू था दिल मेरा मगर होंठो ने कहा बेइंतहा बेइंतहा। ❤ 

हिंदी में लव शायरी (love shayri in hindi )

कुछ दर्द ऐसे भी है जिंदगी में जिन्हे सहा जा सकता है, पर कहा नहीं जा सकता,
काश मेरी निगाहों ने उस वक्त तुम पर गौर न किया होता तो आज हमें यूँ ना तड़पना पड़ता। ❤ 

बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती है कि बहुत मरूंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो,
धोका न देना कि तुझ पे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है तेरी सूरत न दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता हम क्या करे की तुझपे हमें प्यार बहुत है। ❤  

जिनके दिल बहुत अच्छे होते है अक्सर किस्मत उनकी ही ख़राब होती है ,
किसी के प्यार को प् लेना ही मोहब्बत नहीं होती है, किसी के दूर रहने पर उसको पल पल यद् करना भी मोहब्बत होती है। ❤ 

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है,
इतना  चाहकर भी हम इजहार न कर सके ये दिल पागल था जो प्यार मैं इतना गुजर गया जो आज दुनिया भूल गया। ❤ 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ