Sad Hindi Shayri

Sad Hindi Shayri

अपने प्रेमी को अपने उदास दिल की स्थिति बताने के लिए दुख भरी शायरी (Sad Hindi Shayri ) से अच्छा माध्यम कोई नहीं है। प्यार में दिल टूट जाने पर एक सैड शायरी (Sad Hindi Shayari) के द्वारा आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। इस पेज पर मैं आपके साथ सर्वश्रेष्ठ सैड शायरी (Sad Hindi Shayari) का एक बड़ा संग्रह साझा करने जा रहा हूँ। मेरा दावा है ये आपको अवश्य पसंद आएगा।

ऐ मौसम तू चाहे कितना भी बदल जा... .. .. पर तुझे इंसानों की तरह बदलने का हुनर आज भी नहीं आता॥ 

बदल दिया वक्त ने
"तुझे शिकायत है कि मुझे बदल दिया वक्त ने, कभी खुद से भी सवाल कर क्या तू वही है? "

तुम न मिलते तो
"धोका देने के लिए शुक्रिया, तुम न मिलते तो दुनिया समझ में न आती॥ "

मोहब्बत इश्क़ में
"बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क़ में , कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा करके रोया॥ "

इंतज़ार करते करते
"इंतज़ार करते करते एक और शाम चली जाएगी, तुम आज भी नहीं आओगे और तनहाई जीत जाएगी॥ "

तुम जैसे भी हो मेरे हो
"जिसको आज मुझमें हजार गलतियां नजर आती है, कभी उसी ने कहा था तुम जैसे  भी हो मेरे हो॥"

मोहब्बत का मकसद
"अगर मोहब्बत का मकसद सिर्फ पा लेना ही होता, तो कृष्ण आज सिर्फ कृष्ण होते रामकृष्ण नहीं होते॥"

इंसानों से डर लगता है
"मुझे सांपों से डर नहीं लगता इंसानों से लगता है क्योंकि..  सांप अपने बचाव के लिए डसता है और इंसान अपने फायदे के लिए॥"

दुआ करो
"दुआ करो जो जिसे चाहे वो उसे मिल जाए क्योंकि... बहुत रु लाती है ये अधूरी मोहब्बत॥"

"मैं आशा करता हूँ कि आपको ये पंसद आयी होगी! 
इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए नीचे दिए गए माध्यम से आसानी से शेयर कर सकते हैं! "





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ