खुशबू आ रही है कहीं से मेरे सनम के मोहब्बत❤😘 की, लगता है.. उन्होंने मेरे हक की मोहब्बत❤😘 कहीँ और बिखेर दी!
Top 20 हिंदी शायरी👉
- ये मेहताब चेहरा, ये मख्बूर आंखें कहीं होश मेरा न खो जाये! न देखूँ..तो...न चैन मिले.. देखूं तो मोहब्बत❤ हो जाए!
- चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना जिंदगी, लोगों को सीखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है!
- सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में, ज्यादा भींगना मत, अगर धुल गयी सारी गलत फेहमिया, बहुत याद आएगें हम!
- कोशिश सारी हमारी बेकार न होगी, जीतेंगे जंग हमारी हार न होगी, लिखेंगे नसीब अपने लहू से, मजहब के सामने इश्क़ की हार न होगी!
- खामोशियाँ बहुत कुछ कहती है, कान नहीं दिल लगाकर सुन्ना पड़ता है!
- ओ मेरे रब्बा , आज तो बरसा दे झमाझम बारिश, दिलों की मिट्टी सूख चुकी इस गर्मी में, भिगो दे ताकि खुशियों के नए फूल खिल सकें!
- बेसक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर... नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते है तुमसे!
- लोग कहते हैं कि मोहब्बत❤ एक बार होती है, लेकिन जब जब उसे देखता हूं, मुझे बार बार होती है!
- बेगुनाह कोई नहीं सबके राज होतें है, किसी के छिप जाते हैं तो किसी के छप जातें हैं!
- इसी ख्याल में रातें उजड़ गयी अपनी , कोई हमारी भी हालत को देखता होगा!
- तुझे दुनिया मानकर, जंग कर ली थी जमाने से, बनाऐंगे अपना नसीब, खुद को आजाद करेंगे इस मतलबी दुनिया से!
- तुमको छुपा रखा है इन पलकों में, पर इनको ये बताना नहीं आया, सोते में भीग जाती है ये पलकें मेरी, पलकों को अभी तक दर्द छुपाना नहीं आया!
- एक दिन घटा बनकर बरसूंगा आपके आंगन में, बेखेरकर अपना दुपट्टा इकठ्ठा कर लेना मुझे, मैं बहाना नहीं चाहता ठहरना चाहता हूं तुममे फूलों पर टिकी बारिश की बूंद जैसे!
- कब आप आओगे, हवा की पायले पहने हुए, बारिशों की खिड़कियों से झांकते रहते हैं हम!
- भगवान इसकी रक्षा जरूर करना कोरोना से, इसको अपनी जान से ज्यादा मेरी जान की फिक्र रहती है!
- तुमहे देखते हैं तो लगता है ऐसे, मुझे मेरी सारी खुशियाँ मिल गई है, सदियों से जिसकी तमन्ना थी मुझको, मुझे वो मेरी जिंदगी मिल गई है!
- रूह से रूह का रिशता बना लेते हैं, चल इतनी सिद्दत से दिल लगा लेते हैं!
- मुझे भी ये इश्क़ की बीमारी न होती , अगर तुमसे मुलाकात हमारी न होती!
- प्यार तो बहुत लोग करते हैं मगर मेरे जैसा कोई नहीं कर सकता . . क्यूँ कि हर किसी के पास आप जो नहीं हो!
- कितना प्यार है तुमसे हम यह कह नही पाते पर ये सच है जान तेरे बिना अब हम रह नहीं पाते!
|
0 टिप्पणियाँ